19/04/2022
क्रेडिट कार्ड की जानकारी को कॉल की, खाते से 2.38 लाख गायब
देहरादून। क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेने के लिए हेल्प लाइन नंबर पर फोन किया बुजुर्ग के खाते से 2.38 लाख की गायब हो गई। बुजुर्ग की शिकायत की वसंत विहार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शहर कोतवाली विद्याभूषण नेगी को सौंपी गई है।
एसओ नरेश राठौर ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि गिरीश कक्कड पुत्र दिवान चन्द कक्कड निवासी 662, विजय पार्क ऐक्स गली न 13 ने शिकायत कर बताया कि वह सीनियर सिटीजन है। 7 अप्रैल को उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड की स्थित जानने के लिए 1800-180-2345 पर कॉल किया। तभी कुछ देर दो मोबाइल नंबर से फोन आया और उनके पीएनबी स्थित बैंक खाते से दो बारी में 2.38 लाख रुपये कट गए। 8 अप्रैल को उन्होंने साइबर सेल को शिकायत की। जिसके बाद मंगलवार को केस दर्ज किया गया।