
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डेढ़ करोड़ रुपये का गबन व धोखाधड़ी करने वाले पूर्व वित्त प्रबन्धक सौरभ शर्मा व मामा अरविंद शर्मा की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। जबकि उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस मामले की शिकायत लेकर अस्पताल का एक प्रनिधिनिमंडल सोमवार को पीएचक्यू जाकर डीजीपी अशोक कुमार से मिला और तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। अस्पताल प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने डीजीपी को बताया कि अब तक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। ऐसे में वे अस्पताल में कोई भी घटना कर सबूत मिटाने की कोशिश कर सकते हैं। प्रबंधकों ने डीजीपी को ये भी बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी दोनों खुलेआम अस्पताल में घूमते हुए दिखे हैं। ये भी आशंका जताई कि वे प्रबंधक विजय नौटियाल व अस्पताल के अन्य अधिकारियों के खिलाफ षडयंत्र कर सकते हैं व जान का खतरा बन सकते हैं।
