हाईवे चौड़ीकरण पर बड़े गोलमाल का लगाया आरोप
रुद्रपुर। किच्छा-हल्द्वानी मुख्य मार्ग पर किच्छा से नगला बाईपास तक हाईवे चौड़ीकरण के प्रस्ताव के बावजूद सड़क चौड़ीकरण पर मनमाने ढंग से कार्य कर बड़े गोलमाल का आरोप लगाया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने जिला प्रशासन से सड़क चौड़ीकरण मामले में हस्तक्षेप कर मामले की गहन जांच करने और मानक अनुरूप सड़क निर्माण कराने की मांग की है। आरोप लगाया है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण से पूर्व विद्युत पोल शिफ्टिंग एस्टीमेट बनाए जाने के बावजूद विद्युत निगम को पैसा हस्तांतरित नहीं किया गया और मनमाने तरीके से सड़क के मध्य में आ रहे बिजली के पोलों के साथ ही डामरीकरण किया जा रहा है। सड़क का चौड़ीकरण दोनों ओर से डेढ़ मीटर डामर व डेढ़ मीटर पैदल यात्री पैराफिट का प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद भी सड़क की पूरी चौड़ाई नहीं रखी गई है। कहा कि नगला शांतिपुरी में अवैध अतिक्रमण का मामला हाईकर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद मनमाने तरीके से सड़क चौड़ीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये के वारे न्यारे किए जा रहे हैं। मामले में गहन जांच करने और सड़क चौड़ीकरण के साथ ही किच्छा बेनी मजार के समीप पुलिया का चौड़ीकरण कराए जाने, सड़क के मध्य में आ रहे विद्युत पोलों की शिफ्टिंग कर सरकार के पैसों का पूर्ण रूप से सदुपयोग करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वह इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे।
सड़क का चौड़ीकरण पूरी तरह से मानक के अनुरूप हो रहा है। विद्युत पोल शिफ्टिंग के लिए अलग से धन की कोई व्यवस्था नहीं है। बावजूद जो पोल सड़क के मध्य में आ रहे हैं उन पोलों को संबंधित ठेकेदार की मदद से हटाया जा रहा है। वहीं बेनी मजार के समीप पुलिया चौड़ीकरण के लिए अलग से विभागीय स्तर पर एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जा रहा है।
-प्रकाश लाल, एई लोक निर्माण विभाग, रुद्रपुर