हल्द्वानी। कॉलेजों ने विद्यार्थियों को टेबलेट की रकम जारी करने के लिए कवायद तेज कर दी है। जिले में 15 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को 12 हजार रुपये की किस्त मिलनी है। प्रशासन ने छात्र-छात्राओं से शपथ पत्र लेने का फैसला लिया है। लेकिन, उन्हीं के बैंक खाते में किस्त का भुगतान होगा जो 10 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देगा। बगैर इसके किसी को भी किस्त जारी नहीं की जाएगी। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज की वेबसाइट पर शपथ पत्र का प्रारूप जारी कर दिया है। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट से शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड करके नोटरी करा पत्र कॉलेज में जमा कराना होगा। बताया 9 अप्रैल की तारीख इसके लिए तय की गई है। डॉ. बनकोटी ने बताया जो विद्यार्थी शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे उनके ही बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रुपये डाले जाएंगे। बताया कॉलेज में 7 हजार से छात्र विद्यार्थियों का प्रवेश 4 जनवरी तक हुआ था। इनके लिए बजट प्राप्त हो चुका है। 25 मार्च तक हुए करीब 3 हजार विद्यार्थियों के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। बताया 9 तारीख के बाद किस्त के भुगतान की कार्रवाई शुरू की जाएगी। रकम जारी होने के 10 दिन के भीतर विद्यार्थियों को टेबलेट का बिल कॉलेज में जमा कराना होगा। ऐसा न करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Posted inनैनीताल