30/03/2022
Chamoli । मतदाताओं को ईवीएम का प्रयोग एवं वोट वेरिफिकेशन की जानकारी दी
चमोली : विकासखंड के ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में वर्तमान में विधान सभा चुनावों से पूर्व मतदाताओं को ईवीएम का प्रयोग एवं वोट वेरिफिकेशन की जानकारी दी जा रही है। ढांगा गांव में ग्राम विकास अधिकारी राधा कृष्ण, अनिल जोशी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी एसएस कनवासी व प्रदीप असवाल ने मतदाताओं को प्रयोगात्मक ढंग से ईवीएम मशीन का प्रयोग करना बताया बताते हुये बटन दबा व वोट वेरिफिकेशन मशीन पर स्लिप पर दिखाया कि आपने जो बटन दबाया है उसी पर आपका वोट पड़ा हुआ है।
जिससे आपका विश्वास पक्का हो सके। अभी तक गैरसैंण नगर के सभी सातों वार्ड़ो सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांवों में डेमो के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम मशीन द्वारा वोट देने तथा सभी मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा ग्रामीण इसमें रुचि भी दिखा रहे हैं।