ट्रक खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, नौ घायल

उत्‍तरकाशी (आरएनएस)। रुड़की (हरिद्वार) से पुरोला की ओर जा रहा एक ट्रक डामटा-नौगांव के बीच सारीगाड़ के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे के वक्त वाहन में 11 लोग सवार थे। जिनमें से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 सेवा के माध्यम से सीएचसी नौगांव और डामटा में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को एनएच-123 पर सुबह लगभग साढ़े छह बजे डामटा-नौगांव के बीच रुड़की से पुरोला की ओर जा रहा एक ट्रक सारीगाड़ के निकट अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। ट्रक दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ बड़कोट, फायर ब्रिगेड बड़कोट, डामटा पुलिस तथा 108 आपातकालीन सेवा नैनबाग, बड़कोट, नौगांव मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू कार्य में जुट गए।
रेस्क्यू टीम ने घायलों को खाई से निकाल सड़क मार्ग तक पहुंचाया। जिसके बाद उन्हें 108 सेवा के माध्यम से सीएचसी नौगांव और डामटा में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वाहन में सवार सभी लोग मजदूरी का काम करने रुड़की से पुरोला जा रहे थे।

हादसे में मरने वाले लोग
1. संदीप (42) पुत्र धर्मा, निवासी डंडेरी थाना रुड़की (हरिद्वार)
2. एक मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हादसे में घायल हुए लोगों की सूची
1. मोनू (26) पुत्र राकेश, निवासी ग्राम डंडेरी थाना रुड़की
2.जावेद (20) पुत्र जाहिद, निवासी ग्राम करौंदी थाना भगवानपुर
3. कपिल (26) पुत्र रविशंकर, निवासी ग्राम करौंदी थाना भगवानपुर
4. रज्जा (18) पुत्र याकुब, निवासी लकोवती थाना गंगो सहारनपुर
5. ओशिन (40) पुत्र आधीराम, निवासी डंडेरी रुड़की
6. जगवार (40) पुत्र सलामत अली, निवासी ग्राम करौंदी थाना भगवानपुर
7. मुस्तफा हुसैन (35) पुत्र इरशाद हुसैन, निवासी लखरोटी थाना गंगो जिला सहारनपुर
8. रामकुमार (45) पुत्र मालेराम, निवासी डंडेरी रुड़की

शेयर करें..