यूपीएस की बैटरी में विस्फोट, महिला और उसकी दो बेटियों की मौत

कोयंबटूर (आरएनएस)।  तमिलनाडु में कोयंबटूर के एक घर में यूपीएस की बैटरी में विस्फोट होने के बाद दम घुटने से एक परिवार की तीन महिलाएं और उनके पालतू कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 50 वर्षीय विजयलक्ष्मी, उनकी 24 वर्षीय बेटी अर्चना और 21 साल की बेटी अंजलि के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों ने घर में धुआं निकलता देखा तो पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया. दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया जिसके बाद पुलिस मकान के अंदर घुस सकी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हॉल में रखे यूपीएस की बैटरी में विस्फोट होने से आग लग गई।

आम तौर पर यूपीएस की बैट्री नहीं फटती लेकिन अगर आपने कुछ लापरवाही कर दी तो ये खतरनाक हो सकता है. सबसे पहले ये ध्यान रखें कि अगर इन्वर्टर चार्ज कर रहे हैं तो इसकी वायरिंग अच्छी क्वॉलिटी की रखें. खराब वायरिंग की वजह से अक्सर इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट हो जाता है जो आगे लगने का कारण बन सकता है.

दूसरी बड़ी गलती जो लोग अक्सर करते हैं वो ये कि इन्वर्टर की बैट्री में टाइम टू टाइम वॉटर लेवल चेक करते रहें. बैट्री में डिसटल वॉटर डाला जाता है और अगर बैट्री में पानी की कमी हो गई तो इससे बैट्री डैमेज हो सकती है और उसमें आग लग सकती है. इसलिए समय समय पर बैट्री में पानी का लेवल चेक करते रहना चाहिए. तीसरी सबसे जरूरी चीज ये कि इन्वर्टर बैट्री को खराब वेंटिलेशन वाले कमरे में बिलकुल ना रखें. आपका इन्वर्टर और बैट्री ऐसे कमरे में रखा होना चाहिए जहां अच्छी हवा आती हो ताकि बैट्री का तापमान नियंत्रित रह सके. कई बार ज्यादा लोड पडऩे से बैट्री गर्म हो जाती है और अगर उसे सही वेंटिलेशन नहीं मिला तो वो आग पकड़ सकती है.

शेयर करें..