दरगाह पार्किंग से लापता बच्चा मेरठ में मिला

रुड़की।  कलियर दरगाह क्षेत्र में हज हाउस के सामने वाली पार्किंग से लापता हुआ डेढ़ साल का बच्चा अपने परिजनों के पास पहुंच गया है। परिजनों ने पुलिस को बच्चा सकुशल पहुंचने की सूचना पुलिस को दी है। कलियर दरगाह साबिर पाक में 10 मार्च को मेरठ के अतराडा से जायरीनों का एक परिवार दरगाह में जियारत करने के लिए आया हुआ था। जायरीन दरगाह क्षेत्र में हज हाउस के सामन बनी पार्किंग में रुककर भोजन कर रहे थे। इसी बीच जायरीनों का डेढ़ साल का बच्चा अरहान लापता हो गया था। पुलिस ने अज्ञात में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से लापता हुए बच्चे की तलाश कर रही थी। इसी बीच बच्चे के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर मेरठ के एक व्यक्ति ने लापता हुए बच्चे की फोटो देखी। उसके बाद बच्चे को उसने परिजनों के सपुर्द किया है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति भी दरगाह में जियारत करने के लिए आया हुआ था। बच्चा उसे सड़क पर लावारिस हालत में रुड़की रोड पर खड़ा रोता मिला था। व्यक्ति ने बच्चे को उठा लिया और बच्चे के परिजनों को तलाश किया। जब बच्चे के परिजनों का कोई नहीं चला तो वह बच्चे को अपने साथ मेरठ ले गया। फिर उसने सोशल मीडिया पर बच्चे की पोस्ट देखी और दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर किया। एसआई नरेश गंगवार का कहना है बच्चा अपने परिजनों के पास शकुशल अपने घर पहुंच गया है। बच्चा मेरठ कैसे पहुंचा है। पुलिस इस मामले में अपने स्तर से जानकारी जुटा रही है।