शादियों के सीजन में बसों में भारी भीड़

रुड़की।  शादियों के सीजन ने रोडवेज बसों में भीड़ बढ़ा दी है। देहरादून और दिल्ली रूट की बसों में भारी भीड़ सफर कर रही है। कई परिचालक तो बस फुल होने से रोडवेज बस अड्डे पर दरवाजा तक नहीं खोल रहे। दोनों रूट की बसों को देखते ही यात्री उनकी ओर दौड़ लगा रहे हैं। जिससे समय पर अपने गंतव्य की ओर जा सके।
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इस माह अब कुछ ही दिन शादी के मुहूर्त बचे हैं। पहले कुछ दिन रोडवेज बसों के चुनाव में होने के कारण यात्रियों को बस नहीं मिल पा रही थी। अब बसें वापस आ गयी है। शादियों के सीजन में लोगों की मूवमेंट ज्यादा बढ़ी है। लिहाजा रोडवेज बसों में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। दिल्ली और देहरादून रूट की बसों में इस वक्त भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रियों ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बहादराबाद, देहरादून, छुटमलपुर, मुजफ्फरनगर, पुरकाजी, नारसन, छपार व दिल्ली में शादी समारोह में जाने के लिए रोडवेज बस में सफर कर रहे हैं।