युवक ने बताया मां और भाई-बहन से जान का खतरा

एक युवक ने अपनी मां और भाई-बहन से जान का खतरा बताया है। उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार को एसएसआई कश्मीर सिंह ने कहा हिमालय फार्म हल्द्वानी-बरेली रोड निवासी रवि कश्यप ने अपनी मां लक्ष्मी कश्यप, भाई जोगेंद्र कश्यप, अनस, मनोज और बहन अनीता पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। कहा पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मेडिकल चौकी इंचार्ज मनवर सिंह मामले की जांच में जुट गये हैं। पीडि़त का आरोप है परिजन एकजुटता के चलते आये दिन मारपीट करते रहे हैं। ये लोग उसे कभी भी मार सकते हैं।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *