03/09/2020
47 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
गुरुवार को 47 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया है।
कोरोना के नोडल सहायक अधिकारी डॉ. संतोष बधानी ने कहा हल्द्वानी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की आरटीपीआर जांच कर होम आइसोलेट किया था। जिसमें से 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, बीते दिनों तबीयत खराब होने पर कुछ लोगों ने प्राइवेट लैब में अपनी जांच कराई थी। इसमें से आठ भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह लोग इंदिरा कॉलोनी, शिवलालपुर पांडे, उदयपुरी चोपडा, रेलवे कॉलोनी, बैलपड़ाव और कोतवाली पुलिस आदि के हैं। कहा सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। इधर, एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने लोगों से सतर्क रहने और शासन-प्रशासन द्वारा जारी किये गये नियमों का पालन करने की अपील की है।