चीमा बने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव

रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष की संस्तुति पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं छात्र नेता रहे संदीप चीमा को कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बनाया गया। प्रांतीय नेतृत्व में चीमा को मनोनयन पत्र देकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए हरसंभव प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में अच्छी पकड़ रखने वाले चीमा को दायित्व देने के बाद संगठन को मजबूती मिलेगी। प्रदेश महासचिव चीमा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रीतम सिंह का आभार जताया। कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताया जाएगा।