09/02/2022
संदिग्ध हालात में बुजुर्ग का मिला शव

ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र में सुसवा नदी के पास एक बुजुर्ग का संदिग्ध हालात में शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे लिया। आसपास के लोगों से मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को फिलहाल एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया मंगलवार शाम पुलिस को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सूचना मिली कि सुसवा नदी के पास एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। बताया मृतक के पास से पहचान संबंधित कोई आईडी भी नहीं मिली। शव का पंचनामा भरने के बाद पहचान के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। बताया घटनास्थल पर मौके पर एक साईकिल भी मिली। मामले की जांच की जा रही है।