01/02/2022
अश्लील विडियो वायरल की धमकी पर 25 हजार मांगे
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र के एक युवक को अश्लील विडियो वायरल कर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मल्लीताल निवासी युवक के अनुसार मंगलवार सुबह उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। संबंधित ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का असिस्टेंट कमिश्नर बताते हुए दूसरे नंबर पर फोन करने को कहा। जब उसने दिए गए नंबर पर बात की तो दूसरी ओर से खुद को यूट्यूबर बताते हुए युवक उसकी फेक अश्लील विडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं बदले में युवक 25 हजार की मांग करने लगा। युवक का कहना है कि उसे बार-बार फोन कर धमकाया जा रहा है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले में फिलहाल जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।