तीन सप्ताह में 75 लाख कैश और 20 लाख की शराब पकड़ी

देहरादून। देहरादून जिले में आचार संहित लगने के बाद तीन सप्ताह के भीतर 75 लाख रुपये कैश पकड़ा जा चुका है। वहीं 19.90 लाख रुपये की अवैध शराब कब्जे में ली गई है। रविवार को व्यय, सामान्य निर्वाचन, पुलिस प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग की टीम को डीएम डॉ। आर राजेश कुमार ने यह जानकारी दी।
देहरादून के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार, डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में वह वीडियो कांफ्रेंसिंग में जुड़े। इस दौरान निर्वाचन आयोग की टीम को बताया कि जिले में 1886 बूथ हैं। इनमें से 943 बूथ (50 फीसदी) पर वेबकास्टिंग की जा रही है। जनपद में 18 सखी बूथ और 2 पीडब्लूडी बूथ बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन 11 जनवरी और दूसरा 27 जनवरी को किया गया। तीसरा रेंडमाइजेशन 11 फरवरी को होगा। डीएम ने बताया कि चुनाव और अन्य व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी तय करते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में डीआईजी ने भी पुलिस की तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पूरे जिले को सुपर जोन, जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!