कृषि उत्पाद दिलाने के नाम पर किसानों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में किसानों को कृषि उत्पाद दिलाने के नाम पर पांच लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया था। जिसके बाद से आरोपी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। बीते सोमवार को पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेलढुंगरी पिथौरागढ़ निवासी जोगा सिंह समेत अन्य किसानों ने कोतवाली पिथौरागढ़ में 4 जनवरी को तहरीर देकर बताया कि मनोज नैनवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर एडनेस आर्गेनिक्स इण्डिया प्रा0 लि0 के द्वारा माह सितम्बर से नवम्बर के बीच जिले के लगभग 147 किसानों को प्रलोभन देकर किसानों के खेतों में सोलर फेन्सिंग लगाने का वादा करके कृषि / पशुपालन के नाम पर अग्रिम राशि (बुकिंग अमाउंट) लगभग 5,76,325/- (पांच लाख छिहत्तर हजार तीन सौ पच्चीस रु.) रुपये लिये।

किसानों ने बताया कि आरोपी मनोज नैनवाल ने उपरोक्त सामग्री 10 से 15 दिनों में उत्पाद (बीज, पौंधे, मुर्गी, बकरिया गाय आदि) देने का वादा किया था लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी किसानों को कोई उत्पाद नहीं दिया गया। आरोपी मनोज से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वह जिले से गायब है और कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

शिकायत के आधार पर आरोपी मनोज नैनवाल के विरुद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा साइबर/सर्विलांस सैल की मदद संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई। बीते सोमवार को पुलिस को सफलता हासिल हुई और आरोपी मनोज नैनवाल निवासी- दुर्गापुरी लखनपुर थाना रामनगर जिला नैनीताल उत्तराखण्ड, को विकासपुरी सैक्टर-5 के गेट नम्बर- 02 नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

शेयर करें..