9 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
पानी लेने गई एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया है। घटना बीते सोमवार सुबह करीब 11 बजे हरिद्वार की है जब, जोगिया मंडी निवासी 9 वर्षीय बच्ची भूरे की खोल के पास लगे नल पर पानी लेने गई थी। आरोप है कि बच्ची को यहां एक युवक मिला। जो बच्ची को बेल तोडऩे के बहाने बहला-फुसलाकर कर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल में ले गया। आरोप है कि जंगल में युवक ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की किसी तरह बच्ची युवक के चुंगल से भागकर घर पहुंची और आप बीती परिवार वालों को बताई। सोमवार को भी मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन बच्ची आरोपी को नहीं पहचानती थी। मंगलवार रात को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया और बच्ची ने आरोपी को भी पहचान लिया। आरोपी की पहचान निहाल सूद हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के रूप में हुई। पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया है। उधर सीओ सिटी डॉ. पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चालक बताया जा रहा है।