युवक की सूझबूझ ने किशोरी को परिजनों से मिलाया

ऋषिकेश। स्थानीय युवक की सूझबूझ ने घर से नाराज होकर निकली किशोरी को परिजनों से मिलाया। किशोरी गुरुग्राम से बस में सवार होकर ऋषिकेश पहुंची थी।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक विकास पुत्र सदानंद निवासी ग्राम कांडी यमकेश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवास बनखंडी ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार को वह हरिद्वार से ऋषिकेश वाली बस में सवार थे। इस दौरान बस में एक 14 वर्षीय किशोरी भी सीट पर बैठी थी। उसने उनसे ऋषिकेश में बारे पूछा। युवक के पूछने पर किशोरी ने अपना नाम इशिका निवासी गुरुग्राम हरियाणा बताया। परिजनों से नाराज होकर घर से आने की बात कही। युवक उसे कोतवाली ले आया। पुलिस ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

शेयर करें..