बाइक की टक्कर से बुजुर्ग घायल

रुड़की।  बाइक की टक्कर से बुजुर्ग घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है। गंगनहर कोतवाली को श्री गणेश मेडिकोज गन्ना सोसायटी के सामने रेलवे रोड निवासी कपिल वर्मा ने बताया कि पिता मामचंद वर्मा को 17 जनवरी 2022 को दोपहर 1:30 बजे के आसपास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गए। पिता को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है ताकि बाइक सवारों को चिन्हित किया जा सके।

error: Share this page as it is...!!!!