पौड़ी में 25 पर आबकारी अधिनियम में केस

पौड़ी। विधानसभा चुनाव में अवैध शराब पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी पौड़ी यशवंत चौहान ने विधान सभा चुनाव में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों, ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है। जिसके तहत जिले में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में जनवरी महीने में अभी तक आबकारी अधिनियम के तहत 28 व्यक्तियों के विरुद्ध 25 अभियोग पंजीकृत कर 936 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 48 केन बीयर बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि विधानसभा को देखते हुए जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। एसएसपी ने जनता से अपील की है कि नशे के संबंध में कोई सूचना मिलती है, या कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है व कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने में दे ताकि नशे पर रोक लागाकर एक नशामुक्त समाज बनाया जा सकें।