Skip to content

RNS INDIA NEWS

आपकी विश्वसनीय समाचार सेवा

Primary Menu
  • मुखपृष्ठ
  • अंतरराष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • राज्य
    • उत्तराखंड
      • अल्मोड़ा
      • उत्तरकाशी
      • ऊधम सिंह नगर
      • बागेश्वर
      • चम्पावत
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • चमोली
      • देहरादून
      • पौड़ी
      • टिहरी
      • रुद्रप्रयाग
      • हरिद्वार
    • अरुणाचल
    • आंध्र प्रदेश
    • उत्तर प्रदेश
    • गुजरात
    • छत्तीसगढ़
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सोलन
    • दिल्ली
    • बिहार
    • मध्य प्रदेश
    • मणिपुर
    • राजस्थान
    • त्रिपुरा
  • अर्थ जगत
    • बाजार
  • खेल
  • विविध
    • संस्कृति
    • न्यायालय
    • रहन-सहन
    • मनोरंजन
      • बॉलीवुड
  • Contact Us
  • About Us
  • PRIVACY POLICY
Watch
  • Home
  • राज्य
  • उत्तराखंड
  • नैनीताल
  • नैनीताल :चार विधायक, तीन सांसद और 14 जिलाधिकारी नहीं बनवा पाए पार्किंग
  • नैनीताल

नैनीताल :चार विधायक, तीन सांसद और 14 जिलाधिकारी नहीं बनवा पाए पार्किंग

RNS INDIA NEWS 22/01/2022
default featured image

नैनीताल:  राज्य में पर्यटन का प्रमुख केंद्र नैनीताल बीते 21 सालों से पार्किंग की मांग रहा है। पर्यटक सीजन में यहां लगने वाला जाम और परेशानियां राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बनती हैं। हैरानी की बात यह है कि राज्य गठन के बाद बने चार विधायक, तीन सांसद और जिले के 14 डीएम भी आज तक नैनीताल में किसी भी बड़ी पार्किंग योजना को पूरा नहीं करवा पाए हैं। इससे स्थानीय पर्यटन कारोबारी भी काफी निराश हैं।  वर्तमान में नगर में एकमात्र मल्टीस्टोरी पार्किंग केएमवीएन के पास है।

इसके अलावा शहर में दूसरी कोई पार्किंग योजना बीते 21 सालों में तैयार नहीं हो पाई है। बीते पांच सालों में नारायण नगर में 2.20 करोड़ की पार्किंग योजना को स्वीकृति मिली, पर वन विभाग का अड़ंगा न निकलने के कारण इस योजना का आकार छोटा करना पड़ा। इस कारण यह योजना भी अभी शुरू नहीं हो पाई है। शासन व अफसर भी पर्यटन पर आधारित शहर की अर्थव्यवस्था के लिए पार्किंग स्थलों की जरूरत को समझते हैं, पर योजनाओं का निर्माण करने व इसे आगे बढ़ाने पर लगभग हर कोई नाकाम ही साबित हुआ है।

पांच साल में सात घोषणाएं, चार अधर में
बीते पांच सालों में नैनीताल में पर्यटन से जुड़ी आठ योजनाएं पर्यटन विभाग ने आगे बढ़ाईं। इसमें नारायण नगर में 2.20 करोड़ की पार्किंग, 70 लाख का गांधी स्टडी सेंटर, 95 लाख की न्यू डेस्टिनेशन योजना से मुक्तेश्वर को विकसित करने की योजना थी। पर इन योजनाओं को अब भी धरातल पर उतरने का इंतजार है। इसके अलावा 56 करोड़ की कैंची धाम विकास योजना, 2. 30 करोड़ से हेलीपैड निर्माण, 1.51 करोड़ से भीमताल में हेलीपैड निर्माण, 2.30 करोड़ से प्लाजा निर्माण की योजना फिलहाल पाइपलाइन में है।

पर्यटन जिले में अर्थ व्यवस्था की रीढ़
जिले में पर्यटन व खनन ही अर्थ व्यवस्था की मुख्य रीढ़ है। रामनगर में कॉर्बेट पार्क व पहाड़ में नैनीताल होने के कारण यह क्षेत्र पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। पूरे साल यहां के होटल बुक रहते हैं। दिल्ली एनसीआर से नजदीक होने का लाभ भी यहां मिल रहा है। नैनीताल के कारण ही अब आसपास के पर्यटक स्थल भी अपनी जगह बना रहे हैं।

पर्यटकों को शहर से बाहर रोकने की परिपाटी शुरू हुई
नैनीताल में पर्यटकों को शहर से बाहर रोकने की परिपाटी शुरू हो गई है। दरअसल कई बार पर्यटकों का इतना अधिक दबाव हो जाता है कि शहर में पैर रखने तक की जगह नहीं बचती है। ऐसे में प्रशासन पर्यटकों के साथ ही उनके वाहनों को भी शहर में नहीं आने देता है। इस साल तो बाइक व स्कूटर से नैनीताल आने वाले सैलानियों को भी शहर में नहीं आने दिया गया।

नैनीताल में पर्यटक वाहनों की पार्किंग वाकई में एक बड़ी समस्या है। यहां मल्टीस्टोरी पार्किंग न होने से वीकेंड पर जाम लगता है। पर्यटकों को शहर से बाहर रोकने से कारोबार पर असर पड़ता है। इस दिशा में काम करने के लिए योजनाएं तेजी से धरातल पर उतारी जानी चाहिए।
दिनेश साह, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन नैनीताल

सरकार द्वारा पर्यटन के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए। नैनीताल शहर के लिए जो घोषणाएं की गईं, उनका पर्यटन के विकास से कोई सरोकार नहीं है। राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की दौरान भी पर्यटन कारोबारियों को किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई।
दिग्विजय बिष्ट, सचिव होटल एसोसिएशन नैनीताल

राज्य सरकार द्वारा नैनीताल में फड़ व्यवसायियों के लिए किसी भी प्रकार की योजना शुरू नहीं की गई। इससे छोटे तबके के व्यवसायियों को परेशानी हुई। कोविड काल में फड़ कारोबारियों, नाव रिक्शा चालकों को 2 हजार रुपये देने की घोषणा की, जो आज तक फड़ व्यवसायियों को नहीं मिली है।
जमील अहमद, अध्यक्ष फड़ एसोसिएशन

नैनीताल में साल भर देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इसके बावजूद सरकार द्वारा पार्किंग, सुगम यातायात व पर्यटकों के लिए किसी भी प्रकार की गतिविधि इन 5 सालों में सुचारू नहीं की गई है। इससे पर्यटन कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सरकार द्वारा नैनीताल की उपेक्षा की गई है।
त्रिभुवन फर्त्‍याल, सचिव व्यापार मंडल

पर्यटन का मुख्य कार्य टैक्सी व्यवसायियों से जुड़ा है। बीते कुछ वर्ष पहले हाईकोर्ट के निर्देश पर उत्तराखंड की टैक्सियों को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। आरटीओ की गाड़ियों पर विशेष मुहर लगाकर नैनीताल जाने का आदेश जारी किया। इससे पर्यटन कारोबार चौपट हो रहा है। यहां पार्किंग का निर्माण बड़ी जरूरत है।
नीरज जोशी, अध्यक्ष टैक्सी एसोसिएशन नैनीताल

शेयर करें..

Post navigation

Previous: वाहन चैकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने स्विफ्ट कार से 10 लाख के टैबलेट पकड़े
Next: भाजपा में कार्यकर्ता ही विधायक बनता बनाता है: सरिता आर्या

Related Post

default featured image
  • अल्मोड़ा
  • नैनीताल

अल्मोड़ा और नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से बदली परीक्षा तिथियां, निदेशक ने मांगा स्पष्टीकरण

RNS INDIA NEWS 10/10/2025
default featured image
  • नैनीताल

नगर निगम ने बाजार में अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण

RNS INDIA NEWS 05/10/2025
default featured image
  • नैनीताल

बाइक की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकराया मजदूर, मौत

RNS INDIA NEWS 28/09/2025

यहाँ खोजें

Quick Links

  • About Us
  • Contact Us
  • PRIVACY POLICY

ताजा खबर

  • एसएसपी ने अपराध गोष्ठी में दिए निर्देश, दीपावली पर बाजारों में विजिबल रहेगी पुलिस
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को मिला जनपद परिवर्तन का अवसर
  • छात्रों को दी गई बचाव, राहत और सुरक्षा के उपायों की जानकारी
  • राम ज्योति आंदोलन की 35वीं वर्षगांठ पर आंदोलन के वीरों को किया गया सम्मानित
  • ग्राम्य विकास की योजनाओं में अधिकारी अपेक्षित प्रगति लाएं: सीडीओ
  • कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी

Copyright © rnsindianews.com | MoreNews by AF themes.