रिटायर सैन्यकर्मी के घर में घुसे चोर की धुनाई कर पुलिस को सौंपा

रुड़की। रिटायर सैन्यकर्मी के बंद मकान में घुसे चोर को क्षेत्रवासियों ने शोर शराबा मचाकर घेर कर पकड़ लिया। धुनाई के बाद चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने घरेलू गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान मौके से बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के नाम पते भी पुलिस को बताए हैं। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अशोकनगर निवासी रिटायर सैन्य कर्मी प्रेम जोशी का पैतृक मकान क्षेत्र में है। जहां उनकी माता रहती है। सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे के आसपास दीवार फांद कर घर के अंदर चोर दाखिल हो गया। घर से गैस सिलेंडर, पीतल तांबे और एलमुनियम के बर्तन समेत अन्य कुछ घरेलू सामान को चोर ने समेटना शुरू कर दिया। इस दौरान पड़ोसियों की नजर चोर पर पड़ी। जिसके बाद पड़ोसियों ने शोर शराबा मचा दिया। शोर शराबा सुनकर क्षेत्रवासी इकट्ठा होने लगे और उन्होंने फरार हो रहे चोर को सामान के साथ धर दबोचा। चोरी से गुस्सा क्षेत्रवासियों ने चोर की धुनाई कर सूचना पुलिस को दी। कॉन्स्टेबल नीरज गुलेरिया के साथ अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और उन्होंने चोरी के आरोप में पकड़े युवक को हिरासत में लिया। सामान सहित आरोपी को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। जहां उसने अपने साथियों के नाम पते भी बताए हैं। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि एक युवक को बंद मकान से सामान चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।