नलकूप चलाने के लिए स्टेब्लाइजर लगाने की मांग
बागेश्वर। दाणोंछीना के ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए गए नलकूप में स्टेबलाइजर लगाने की मांग की। उन्होंने राज्यसभा सदस्य को ज्ञापन दिया। बताया कि क्षेत्र में अक्सर वोल्टेज कम-ज्यादा होती है। जिसके चलते नलकूप के खराब होने का खतरा है। उन्होंने जल्द सर्वो स्टेबलाइजर के लिए ढाई लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करने की मांग की। राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा को ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया। बताया कि क्षेत्र की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए नलकूप का प्रबंध तो किया, लेकिन स्टेबलाइजर नहीं लगाया। अक्सर नलकूप के कारण वोल्टेज में उतार-चढ़ाव रहता है। जिससे ट्रांसफार्मर में भी दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस ट्यूबवेल से भटखोला, उडेरखानी, भनारतोली, लोब, भटगाड़ सहित कई गांवों में हजारों की आबादी को पानी मिलता है। अगर पंप में खराबी आई तो इन गांवों में पेयजल संकट गहरा जाएगा। उन्होंने बताया कि कई बार विभाग को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। उन्होंने राज्यसभा सदस्य से अपने स्तर से धनराशि स्वीकृत कराकर ग्रामीणों की समस्या का निदान करने की मांग की। इस मौके पर ग्राम प्रधान पुष्पा जोशी, जगदीश चंद, सुनील कुमार, उमेद कुमार, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।