सेवानिवृत्त फौजी से 51 हजार रुपये की ठगी

विकासनगर। थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत बड़ौवाला भाऊवाला निवासी एक सेवानिवृत्त फौजी से साइबर ठगों ने इंश्योरेंस प्रीमियम के नाम पर 51 हजार रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी की है। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुबोध मेहता पुत्र रामचंद्र मेहता, निवासी बडोवाला भाऊवाला ने सेलाकुई पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सेना से सेवानिवृत है। बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में एक इंश्योरेंस कंपनी से बीमा पॉलिसी थी। जिसकी वार्षिक प्रीमियम किस्त एक लाख बीस हजार रुपये थी। पहली प्रीमियम जमा करने के बाद वह अगला प्रीमियम जमा नहीं कर पाया। बताया कि 13 दिसंबर 2021 को उनके मोबाइल फोन पर कॉल आया। जिसमें रजत नाम के व्यक्ति ने अपने आपको इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बताया। कहा कि उसकी बीमा पॉलिसी लैप्स हो रही है। जिससे आपको काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए प्रीमियम की आधी राशि जमा करने के लिए एक एकाउंड नंबर दिया। कहा कि इसके बाद उसकी पॉलिसी सही हो जाएगी। बताया कि आरोपी कथित इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर के दिए गये बैंक एकाउंट में उन्होंने अपने एकाउंट से 14 दिसंबर 2021 को फोन-पे कर 49 हजार पांच सौ रुपये और एक हजार 676 रुपये आरोपी के दिए एकाउंट नंबर पर भेजे। जिसकी रसीद भी उन्हें मिली। जब वह इंश्योरेंस कंपनी में अपने एकाउंट को अपडेट करने पहुंचे तो पता चला कि उसके पास जो रसीद है वह फर्जी है। इंश्योरेंस कंपनी में रजत नाम का भी कोई मैनेजर नहीं है। सेवानिवृत्त सैनिक रामचंद्र मेहता ने बताया कि तब उसे पता चला कि साइबर ठगों ने उससे 51 हजार 176 रुपये की साइबर ठगी की है। रामचंद्र मेहता ने इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। एसओ सेलाकुई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर साइबर ठग का पता लगाया जा रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!