
रुद्रपुर। ड्यूटी से घर के लिए निकले पटवारी अचानक लापता हो गए। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पुत्र की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। अमर कॉलोनी कंजाबाग के सुनील चंद्र पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता दिनेश चंद्र पांडे टनकपुर तहसील में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं। जो एक माह पूर्व घर से ड्यूटी के लिए टनकपुर को रवाना हुए थे। जो आज दिन तक वापस नहीं लौटे। जिनकी काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चल सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरु कर दी है।
