मकान किराये पर लेने का झांसा देकर ठगा

देहरादून। मकान किराये पर देने की ऑनलाइन पोस्ट डालना टर्नर रोड निवासी व्यक्ति को महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने फौजी बनकर मकान किराये पर लेन का झांसा देते हुए फोन किया। किराया ऑनलाइन जमा करने का झांसा देकर पीड़ित के खाते से डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर सुशील कुमार शर्मा निवासी लेन सी टर्नर रोड ने तहरीर दी। कहा कि उन्होंने अपना मकान किराये पर देने के लिए ऑनलाइन पोस्ट डाली थी। इस दौरान साइबर ठग ने खुद को रणदीप सिंह पुत्र बंसीलाल निवासी राजपुरा, सांबा, जम्मूकश्मीर बताते हुए पीड़ित से संपर्क किया। झांसा दिया कि वह उनका मकान किराये पर लेना चाहता है। झांसे में लेकर ऑनलाइन किराये का भुगतान करने की बात कही। पीड़ित से उसके खाते से जुड़ी जानकारी ली। इसके बाद उनके खाते से 18 से 20 दिसंबर के बीच डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। उनकी तहरीर पर क्लेमनटाउन थाने भेजी गई। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।