चुनाव को किसी भी सूरत में हल्के नहीं लेना : जोशी

देहरादून। केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार आ रही है, यह तय है, बावजूद हमें चुनाव को किसी भी सूरत में हल्के में नहीं लेना। बूथ लेबल पर हर घर और हर मतदाता से संपर्क करना है। तभी हम अबकी बार 60 पार के नारे को साकार कर पाएंगे। मंगलवार को उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने जिले की विधनसभाओं की चुनाव प्रबंधन समितियों की बैठक ली। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों को जीत के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव का समर शुरू हो चुका है, जो हम सबके लिए परीक्षा की घड़ी है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर स्वस्थ रणनीति बनाकर कार्य करने की जरूरत है। अधिक से अधिक नए मतदाताओं को संगठन से जोड़ना है और अबकी बार 60 पार के नारे को साकार करके दिखाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र और राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जबकि कांग्रेस का इतिहास भ्रष्टाचार से डूबा हुआ है, सारी स्थितियां भारतीय जनता पार्टी के अनुकूल है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, जिला महामंत्री अरुण मित्तल, डोईवाला विधान सभा प्रभारी संदीप गुप्ता, ऋषिकेश प्रभारी दिगंबर नेगी, चकराता सूरत सिंह चौहान, संजय गुप्ता ओमवीर राघव, शरद रावत, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, राजेश जुगलान, पंकज शर्मा, मनोज ध्यानी, भारत चौहान, नीलम चमोली, ममता नयाल, नितिन बर्थवाल, राम रतन रतूड़ी, चमन पोखरियाल,नरेंद्र रावत, प्रदीप धस्माना मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!