
रुड़की। इकबालपुर में अपहरण के प्रयास के दौरान बच्चे को बदमाश से छुड़ाने में घायल हुए व्यक्ति को पुलिस ने सम्मानित किया। इकबालपुर निवासी कारोबारी के पोते का एक बदमाश ने तीन दिन पूर्व अपहरण का प्रयास किया गया था। अपहरण करने वाले बदमाश को एक टेलर निवासी बेहडेकी सैदाबाद निवसी धर्म सिंह ने पकड़ लिया। बदमाश के साथ हाथापाई के समय बदमाश ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया था। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर भिजवाया था। आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। घायल व्यक्ति उपचार कराने के बाद अपने घर पहुंचा तो थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, चौकी इंचार्ज हाकम सिंह ने घर जाकर उन्हें सम्मानित किया।
