युकां के विस क्षेत्र अध्यक्ष ने दी इस्तीफे की धमकी

नैनीताल। युवा कांग्रेस में गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है, पर विधानसभा चुनावों से ठीक पहले एक बार फिर अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। इस बार कलह का बहाना भीमताल के नितेश बिष्ट को युवा कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बनाए जाने को लेकर है। युवा कांग्रेस के नैनीताल विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ने इस्तीफे की चेतावनी दी है।सोमवार को युकां के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष योगेश आर्य ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह नियुक्ति केवल सिफारिश पर हुई है, जिससे संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस नियुक्ति को निरस्त न किया गया तो वह अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा देंगे। पार्टी जिसे चाहे पद बांट रही है, जिससे जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओ में व आक्रोश पनप रहा है। इस दौरान युकां के प्रियांशु आर्य, अभिषेक आर्य, मनोज कुमार, संदीप कुमार, नीरज बिष्ट, दीप कुमार, पंकज कुमार, नरेंद्र प्रसाद, शुभम कुमार, जगदीश चंद्र आदि ने भी इस्तीफा देने की बात कही।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!