मकान में लगी आग, महिला की मौत
चमोली। चमोली जनपद के थराली के रैन गांव में मकान में आग लगने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई तथा घर का सामान पूरा जल गया। बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेली रहती थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना चमोली जनपद के थराली के रैन गांव की है, जहां काशी देवी के मकान में रात्रि करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। जब तक इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी, तब तक मकान पूरा जल चुका था और काशी देवी की अंदर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग को बुझाया और दूसरे मकानों तक फैलने से रोका।
बताया जा रहा कि मृतका काशी देवी का एक बेटा भारतीय सेना में है तथा दूसरा बेटा होटल में नौकरी करता है और मृतका घर में अकेली रहती थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे थराली थानाध्यक्ष बृज मोहन राणा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा हैं।