ट्रक चालक ने जानबूझकर मारी थी ट्रैक्टर में साइड

रुड़की।  सोलानी पुल पर हादसा दुर्घटनावश नहीं हुआ था। इससे पहले साइड नहीं मिलने पर ट्रक चालक की ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक जितेंद्र से बहस हुई थी। आरोप है कि इससे नाराज ट्रक चालक ने जान बूझकर ट्रैक्टर को साइड मारी थी। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। मंगलवार सुबह लक्सर रुड़की हाईवे पर ट्रक की साइड लगने की वजह से ईटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली सोलानी पुल के ऊपर से निचे गिर गई थी। इसमें नगला इमरती के हिमांशु (18) और चांद (19) की मौत हो गई थी, जबकि उसी गांव का चालक जितेंद्र और एक अन्य युवक ऋतिक घायल हुए थे। पुलिस ने पीछा कर दुर्घटना के जिम्मेदार ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया था। बाद में पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक जितेंद्र के बयान लिए थे। जितेंद्र ने बताया कि पुल से पहले मोड़ के पास आरोपी ट्रक चालक ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के लिए साइड मांगी थी। पर ट्रॉली में लोड भरा होने के कारण मोड़ पर वह साइड नहीं दे सका। पुल शुरू होते ही उसने साइड दी, तो ट्रक चालक ने रुककर उसके साथ काफी बहस की थी। बाद में ओवरटेक करते हुए ट्रक के चालक ने गुस्से में जानबूझकर उसके ट्रैक्टर में साइड मारी थी। जिस कारण ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिरा है। इसका खुलासा होने के बाद कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला ने दुर्घटना के जिम्मेदार ट्रक चालक तसलीम पुत्र अनवर निवासी ग्राम मोहितपुर थाना भगवानपुर (हरिद्वार) के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा कायम कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में उसे लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।