प्रदेश के इन तीन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड के देहरादून, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को तेज बारिश हो सकती है। दून में शुक्रवार को भी सुबह से दोपहर तक धूप खिली रही। दोपहर को करीब आधे घंटे तेज बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक तीन जिलों में बादलों की गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना है। वहीं पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में अभी मानसून मजबूत बना हुआ है। इसका असर है कि अधिकांश जिलों में हर रोज हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक दून में सुबह से धूप नजर आ सकती है। हालांकि, दिन में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है।