नशीली दवाईयों के साथ युवक गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने एक युवक को नशीली दवाईयों के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 658 कैप्सूल व टेबलेट बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त को नशीली दवाईयों की तस्करी के आरोप में बाइक समेत गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पटेलनगर देवेंद्र चौहान ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोडवेज वर्कशॉप के पास से एक नशा तस्कर इकबाल अली पुत्र अजगर अली निवासी बड़ा भारूवाला को गिरफ्तार किया गया। जो कि मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में नशीली दवाईयों की तस्करी के लिए जा रहा था। सोमवार को अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।