ट्रेनों से स्पेशल टैग हटने से 30 फीसदी किराया हुआ कम

हरिद्वार। ट्रेनों से स्पेशल के टैग हटने से किराया कम होने से यात्रियों को राहत मिली है। पुराने नंबर से ट्रेनें चलने के बाद 30 प्रतिशत तक किराया कम हुआ है। हरिद्वार से आने-जाने वाली 34 जोड़ी ट्रेनों के पुराने और नए पुराने नंबर जारी किए गए हैं। लॉकडाउन के बाद रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनें संचालित की थीं। नियमित ट्रेनों की जगह स्पेशल का टैग लगाकर ट्रेनें चलाई जा रही थीं। इससे ट्रेनों के किराये में भी 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई थी। रेलवे ने कोरोना का असर कम होने के बाद ट्रेनों को पुराने नंबर से ही संचालित करने के आदेश जारी किए। पुराने ट्रेन के नंबर के आगे से एक या दो हटाकर शून्य किया गया था। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्पेशल का टैग लगने के बाद हरिद्वार से मुरादाबाद का स्लीपर का किराया 188 रुपये देना पड़ रहा था। थर्ड एसी में 655, सेकेंड एसी में 920 रुपये किराया देना होता था। लेकिन अब हरिद्वार से मुरादाबाद तक स्लीपर कोच का किराया 145 रुपये रहेगा। थ्री एसी में 505, सेकेंड एसी में 710 रुपये किराया हुआ है। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलवे मुख्यालय के आदेशानुसार ट्रेनों से टैग हटाने का कार्य किया जा रहा है।