एमडीडीएम में दो दिन में होगा लंबित फाइलों का निस्तारण
देहरादून। एमडीडीए उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने लंबित फाइलों का दो दिन में निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन फाइलों में मानचित्रकार द्वारा अनावश्यक रूप से विलंब किया गया है, उनके लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि फाइलों को किसी भी सूरत में लंबित न रखा जाए।
शनिवार को हुई एमडीडीए की बैठक में वित्तीय संसाधन और बजट की समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए आए आवेदन और उन पर होने वाले व्यय का आंकलन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में धन का आवंटन की व्यवस्था करने के लिए सचिव, वित्तीय नियंत्रक और अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया। इसके बाद मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया और प्रगति की समीक्षा भी की गयी। मानचित्र के त्वरित निस्तारण के लिए प्रक्रिया में सुधार के लिए अधीक्षण अभियंता, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर और अभियंताओं को निर्देशित किया गया। इस मौके पर एमडीडीए के सचिव सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव रज्जा अब्बाश, अधीक्षण अभियन्ता एचसीएस राणा आदि मौजूद रहे।