विधानसभा सत्र सात और आठ दिसबंर को गैरसैंण में

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में सात और आठ दिसंबर को आयोजित होगा। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर माह में दो दिवसीय सत्र आहूत किया जा रहा है जिसको लेकर भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही है। पहले सरकार ने सत्र के लिए 28- 29 नंवबर की तिथि तय की थी, लेकिन तैयारी पूरी न होने के चलते स्त्र पीछे करना पड़ा। आगामी सत्र मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र होगा।