महिला की हत्या के आरोप में नौ पर मुकदमा

रुड़की।  संदग्धि परिस्थितयों में हुई महिला की मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में चार महिलाएं भी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बिझौली निवासी आरिफ की पत्नी सुभानी की संदिग्ध परिस्थितयों में तीस अक्तूबर की रात मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या किए जाने के आरोप लगाए गए थे। अब मृतका के भाई दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र छोटा निवासी ग्राम कोटा मुरादनगर, पिरान कलियर ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष के लोग काफी परेशान किया करते थे। आरोपी उसका लगातार उत्पीड़न कर रहे थे। जिसकी शिकायत उसने कई बार अपने परिजनों से की थी। आरोप है कि एक राय होकर उसकी बहन को जहर दिया और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। पड़ोस के कुछ लोगों ने घटना के संबंध में उन्हें सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति आरिफ, ससुर मुनफैत, सास जैतून, जेठ शाहनगर व जहांगीर उर्फ मोटा, जेठानी तरन्नुम व जुल्फाना तथा आलमगीर सभी निवासी ग्राम बिझौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामले की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली को सौंपी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!