लोगों के एडवांस रुपये लेकर भागे व्यापारी पर केस दर्ज

श्रीनगर। श्रीनगर में काला रोड भंडारी बिल्डिंग पर तमिलनाडु  से व्यापार करने के लिए आये एक व्यक्ति ने श्रीनगर के लोगों से सामान के एडवांस रुपये लेकर बिना सामान दिये श्रीनगर से गायब होने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। पुलिस ने मकान मालिक की तहरीर पर व्यापारी अरुल राज चेल्लया सेरुवाविदुधि, पट्टूकोट्टाई तमिलनाडु के खिलाफ पैसा गबन एवं धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी का जिम्मा बाजार पुलिस चौकरी प्रभारी दीपक तिवाड़ी को सौंपी है।
तमिलनाडु  से एक व्यापारी ने काला रोड स्थित भंडारी बिल्डिंग पर 50 हजार रूपये महीने के किराये पर एक हॉल लेकर यहां से घरेलू सामान जिसमें टीवी, फर्नीचर, फ्रीज सहित कई मंहगे आइटम बेचना शुरु कर दिया। बाजार से 40-60 प्रतिशत कम दाम पर सामान बेचने पर श्रीनगर शहर के बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, शिक्षक सहित व्यापार सभा के पदाधिकारी भी छूट का अवसर देखकर रूपये देकर एडवांस बुंकिग करा दी। लोगों ने धनतेरस पर एडवांस बुकिंग लेकर लोगों को 10 से 80 हजार तक व्यापारी को थमा दिये। किंतु व्यापारी ने दीपावली समाप्त होते ही दुकान पर ताला लगाकर यहां से फरार हो गया। फरार होते ही लोगों के हाथ-पांव फूल गये। लोगों ने व्यापारी को कई बार फोन लगाये, किंतु व्यापारी का फोन बंद है।