महंगाई के खिलाफ मौन उपवास रखा पूर्व सीएम ने

देहरादून।  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने गुरुवार को दीपावली पर महंगाई से त्रस्त जनता के समर्थन में अपने आवास पर मौन उपवास रखा। महंगाई के विरुद्ध उपवास समाप्त करने के बाद पूर्व सीएम रावत कहा कि उनका यह उपवास जनता को समर्पित है, क्योंकि आज जनता महंगाई से सबसे अधिक पीड़ित है। त्योहारों का उत्साह फीका पड़ गया है। उन्होंने कहा कि माँ-लक्ष्मी को स्मरण करते हुये मौन उपवास को मैं समाप्त करता हूं।

मेरा यह मौन व्रत उन लोगों को समर्पित है, जो महंगाई से त्रस्त हैं, जो अपने परिवार का ठीक से पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि महंगाई नहीं उनकी खरीदारी की शक्ति को छीन लिया है। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि महंगा तेल, महंगी गैस, महंगी सब्जियां, हर चीज महंग तो लोग कैसे उन्मुक्त भाव से खुशी-खुशी दीपावली का त्योहार मनाएं। उन्होंने प्रार्थना की कि माँ उन सब लोगों को इतनी सामर्थ्य दो, धन संपदा दो कि उनके जीवन में भी खुशी आ सके, आप सबके कल्याणकारी हो, मां लक्ष्मी सबका कल्याण करो। 


error: Share this page as it is...!!!!