पैसिया तक सड़क नहीं बनी हो होगा चुनाव बहिष्कार

बागेश्वर। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत विजयपुर-भाटगाड़-रनकांडे से पैसिया गांव सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि रनकांडे तक ही सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने पैसिया तक सड़क नहीं बनने आगामी चुनाव का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है। सोमवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पैसिया गांव तक सड़क स्वीकृत है, लेकिन सड़क को रनकाडे से घुमा कर मुख्य मोटर मार्ग तक जोड़ दिया गया है, जबकि पैसिया क्षेत्र का अंतिम छोर का गांव है। विजयपुर में अपग्रेडेशन का बोर्ड भी लगा है। जिसमें सड़क की लंबाई साढ़े छह किमी, निर्माण की लागत 483 लाख, पंचवर्षीय अनुरक्षण लागत 32.59 लाख दर्ज है। 2020 में निर्माण कार्य शुरू और 21 जून 2021 में कार्य पूर्ण करने की तिथि है। सड़क नहीं होने से गांव के लोग पलायन को मजबूर हैं। पैसिया छह गांवों का पोलिंग बूथ भी है। इसके अलावा बीमार और प्रसूताओं को डोली के जरिए सड़क तक लाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकारी तंत्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया है। इस मौके पर नंदा बल्लभ पांडे, बसंती देवी, केवलानंद पांडे, भावना देवी, हेम चंद्र पांडे, ज्योति पांडे, भुवन पांडे, कमल, मनीष, विवेक, जानकी, दीपक, सुरेश चंद्र, भावना देवी आदि मौजूद थे।