31/10/2021
लगातार जारी है चोरों का आतंक

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चोरों ने बीते 17 अक्तूबर को एक बंद घर के ताला तोड़कर हजारों की नकदी और जेवरात चुरा लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस के अनुसार प्रगति विहार हरिपुर नायक तल्ला, हिम्मतपुर निवासी लीलाधर पंत बीते 17 अक्तूबर को परिजनों के साथ अपने पैतृक गांव रानीखेत गए थे। 24 अक्तूबर को जब वे वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरों ने घर से 15 हजार की नकदी, सोने के जेवरात व मोबाइल फोन चुरा लिए थे। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। एसओ कविन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।