
बागेश्वर। हरिद्वार से छड़ी यात्रा के नगर में एक नवंबर को पहुंच रही है। जूना अखाड़ा के महंत समेत अन्य साधु यात्रा में शामिल साधुओं का भव्य स्वागत करेंगे। शनिवार को जूना अखाड़ा परिसर पर आयोजित बैठक में महंत शंकर गिरी महाराज ने कहा कि सधु ओर महंत ढोल-नगाड़ों के साथ केएमओयू स्टेशन पर छड़ी यात्रियों का स्वागत करेंगे। छड़ी यात्रा महंत सभापति महंत प्रेम गिरी महाराज आ रहे हैं। उनका भी स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा हरिद्धार से चारधाम को निकली है। पंच दशनाम जूना अखाड़ा, गुरुदत्तात्रेय मंदिर के सदस्य, क्षेत्रीय जनता और महात्मा यात्रियों का स्वागत करेंगे।
