
देहरादून। प्रेमनगर विंग सात के पास टी एस्टेट में 16 वर्षीय छात्रा की गला रेतकर हत्या करने के आरोपी छात्र को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र विंग सात में टी एस्टेट इलाके में बुधवार को जंगल में छात्र ने प्रेम प्रसंग में विवाद होने पर नाबालिक छात्रा की हत्या कर दी। उसने पहले छात्रा का गला दबाया। वह अचेत हो गई तो मीट काटने के चाकू से उसका गला रेत दिया। इसके बाद आरोपी वहां से अपने दुपहिया से कोर्ट पहुंचा। वहां उसने खुद को हत्यारोपी बताते हुए पेश होने की कोशिश की थी। मौके से उसे पुलिस गार्ड के हवाले कर दिया गया। वहां उसने घटना बताई तो आरोपी को प्रेमनगर थाना पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जंगल से छात्रा का शव बरामद करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि छात्र ने गिरफ्तारी के वक्त अपनी उम्र 19 वर्ष बताई। ऐसे में उसके खिलाफ बालिग अपराधी की तरह बरताव किया गया। पुलिस ने गुरुवार शाम उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

