सल्ट ब्लॉक की कई सड़कें बंद, पेयजल लाइन भी टूटी

अल्मोड़ा। तीन दिन लगातार बारिश के कारण सल्ट ब्लॉक के कई रोड जगह-जगह टूटने के कारण बंद पड़ी है । जोरदार बारिश के चलते सल्ट ब्लॉक के कई गांव की पेय जल लाइन भी टूट गयी है वही कोटेश्वर शशिखाल, गूलर करगेत पे जल लाइन भी पिछले 4 दिनों से बंद पड़ी है जिसमे लगभग 150 गाँवो में पानी नही आ रहा है। सल्ट ब्लॉक के कई गांवों में सम्पर्क मार्ग भी टूट गए है , वही शशिखाल तराड , पीपना मनेहेत, चमकना शशिखाल मोटर मार्ग पूर्ण रूप से बंद पड़ी है।