आंगनबाड़ी सुपरवाईजर पदोन्नति परीक्षा निरस्त

देहरादून। महिला बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सुपरवाईजर पदोन्नति प्रक्रिया निरस्त कर दी है। इसके लिए एक साल पहले आवेदन मांगे गए थे। अब प्रक्रिया पर कानूनी पेंच फंसने पर विभाग ने प्रक्रिया निरस्त करते हुए नए सिरे से आवेदन मांगने का निर्णय लिया है। महिला बाल विकास विभाग ने पिछले साल सुपरवाईजर के रिक्त 112 पदों पर कार्यरत आंगनबाड़ी वर्कर से आवेदन मांगे थे। लेकिन कुछ आंगनबाड़ी वर्कर ने सवाल उठाया कि प्रदेश में आठ साल बाद सुपरवाईजर की भर्ती हो रही है, इसलिए उपरी आयु सीमा में छूट दी जाए। इस पर विवाद शुरू होने के कारण अब विभाग ने भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी है। सूत्रों के मुताबिक विभाग अब नए सिरे से सेवा नियमावली बनाने के बाद भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। निदेशक एसके सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर नए सिरे से प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!