फंसे यात्रियों को किराए में छूट देने के निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए होटल कारोबारियों को फंसे यात्रियों के किराए में छूट देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी का कहना है कि मौसम अलर्ट के कारण हजारों यात्री चारधाम को नहीं जा पाए है। इससे उन्हें हरिद्वार के होटल, धर्मशाला व गेस्ट हाउस में ठहरना पड़ रहा है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल को यात्रियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल ने होटल, लॉज व धर्मशालाओं में ठहरे यात्रियों को 15 से 20 प्रतिशत तक किराए में छूट प्रदान करने को लेकर होटल संचालकों से बातचीत की। पर्यटन अधिकारी ने बताया कि सभी होटल व धर्मशाला संचालकों ने यात्रियों को किराए में छूट देने की बात कही है।

error: Share this page as it is...!!!!