325 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने 325 ग्राम चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एसआई जावेद मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अजय पुत्र सुनील निवासी काली मन्दिर के पास बाईपास रोड किच्छा के पास से चरस बरामद की। युवक ने पुलिस को बताया कि किच्छा में शमशेर से खरीदकर क्षेत्र में बेचता है।
एसआई जावेदन मलिक ने बताया कि बाइक सवार संदिग्ध युवक की तलाशी लेने पर चरस बरामद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी हाल में किसी अन्य अपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था। पुलिस आरोपी के साथियों व अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास बरामद युवक यूके06एटी 3746 सीज कर दी है।

शेयर करें..