पेंटर से चोरी की गई अंगूठी बरामद

हरिद्वार। घर में पुताई के दौरान सोने की अंगूठी ले उड़े पेंटर को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई अंगूठी बरामद कर ली है। एसओ दीपक कठैत ने बताया कि रामप्रसाद पुत्र सोनकर दत्त निवासी भैरो मंदिर के पास ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर में रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा है। इसी दौरान घर से सोने की अंगूठी चोरी कर ली गई है। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने पेंटर संतोष पुत्र जितेंद्र निवासी हनुमानगढ़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अंगूठी चोरी करने की बात कबूल कर ली। बताया कि आरोपी के कब्जे से सोने की अंगूठी बरामद कर ली गई है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!