12/10/2021
चम्पावत में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया
चम्पावत। चम्पावत में सस्ता गल्ला विक्रेताओं का धरना जारी है। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राशन विक्रेताओं ने खाद्य गोदाम में धरना दिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
मंगलवार को पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला कल्याण समिति ब्लॉक अध्यक्ष भरत राम के नेतृत्व में गल्ला विक्रेताओं ने खाद्य गोदाम परिसर में धरना दिया। उन्होंने 30 हजार मासिक मानदेय, वन नेशन वन कार्ड लागू होने से पूर्व लाभांश व भाड़े में बढ़ोत्तरी आदि मांगें उठाई। प्रदर्शन करने वालों में दीवान सिंह, चंदन सिंह, बालादत्त, राजेश जोशी, पंकज साह, नंदन सिंह, मोहन सिंह, राजेश जोशी, गोविंद बल्लभ, गोपाल सिंह आदि शामिल रहे।