ओएलएक्स पर सस्ती कार बेचने के नाम पर 1 लाख 20 हजार की ठगी

देहरादून। राजधानी देहरादून में साइबर ठग ने ओएलएक्स पर सस्ती कार खरीदने का लालच दे एक कांट्रेक्टर से एक लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता रोशन सिंह निवासी विवेक विहार बालावाला ने बताया कि वह कार खरीदना चाहते थे। तीन अक्टूबर को उन्होंने ओएलएक्स पर एक कार देखी। कार की कीमत डेढ़ लाख रुपये लिखी हुई थी।  विज्ञापन पर दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर शातिर ने बताया कि वह रायवाला का रहने वाला है और उसकी ड्यूटी आगरा कैंट में है। शातिर ने कहा कि उसका ट्रांसफर उड़ीसा हो गया है। इसलिए वह कार बेचना चाहता है। उसने पीड़ित के वाट्सएप पर कुछ आर्मी से जुड़े दस्तावेज भी भेजे, जिस कारण कांट्रेक्टर रोशन सिंह को उस पर भरोसा हो गया।
शातिर ने कार के पेपर बनवाने के लिए एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये मांगे। इसके बाद कहा कि कार अंबाला कैंट पहुंच गई और कार के इंश्योरेंस नहीं है। इसलिए आरोपित ने और रुपये मांगे। एक लाख 20 हजार रुपये लेने के बाद आरोपित ने फोन उठाना बंद कर दिया। एसओ रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि कांट्रेक्टर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!